नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म और सॉन्ग का सुरपहिट फार्मूला कहे जाने वाले आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के भोजपुरी सॉन्ग ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल है- 'जवान सोचले'. इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की दमदार केमिस्ट्री भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
इस भोजपुरी सॉन्ग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि मधुकर आनंद ने इसका संगीत तैयार किया है. आलोक कुमार, पामेला जैन और सलोनी ठाकुर ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. यह गाना फिल्म 'काशी विश्वनाथ' भोजपुरी फिल्म का है.

दरअसल आम्रपाली दुबे और निरहुआ, भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोडी हैं. दोनों ने दर्जन भर से ज्यादा फिल्में एक साथ की हैं, और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद भी आती है. इसलिए इनका सॉन्ग आते ही फैन्स उसे हाथोंहाथ ले लेते हैं. सेक्सी आम्रपाली दुबे का डांस और एक्टिंग दोनों ही भोजपुरी सिनेमा में काफी पसंद किए जाते हैं.