नई दिल्ली: पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग 'माठा भी पिऊंगा फूंक के' ने रिलीज होते है यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. उनके इस भोजपुरी सॉन्ग में पवन सिंह के अलावा सिंगर प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह के इस गाने को 8 मई को रिलीज किया गया था. हमेशा की तरह उनके इस गाने ने भोजपुरी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.
इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह के इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने के निर्माता मनोज मिश्रा हैं. आदिशक्ति फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
भोजपुरी सिनेमा में पावरस्टार नाम से मशहूर पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.