चीन के मुद्दे पर बात करते वक्त हमें इतिहास को जरूर याद रखना चाहिए
नई दिल्ली: राहुल गांधी की ओर से चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर लगातार हमला किए जाने के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आईना दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि 1962 में क्या हुआ था, इसको हम भूल नहीं सकते हैं. चीन ने हमारी 45000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. इस मुद्दे पर बात करते वक्त हमें इतिहास को याद रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
दरअसल भारत और चीन के बीच बढते तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलवार हैं. वह चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आईना दिखा दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वर्तमान में चीन ने जमीन ली है या नहीं. लेकिन जब भी मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो तो उसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इसके साथ ही शरद पवार ने चीन के साथ युद्ध की संभावना से इनकार किया. शरद पवार ने कहा कि चीन के साथ अभी युद्ध की कोई आशंका नहीं है. लेकिन चीन ने निश्चित रूप से दुस्साहस किया है. गलवान में हम जिस मार्ग का निर्माण कर रहे हैं, वह हमारी सीमा पर है.लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, तभी से हालात तनावपूर्ण हैं. वहीं राहुल गांधी लगातार सैटेलाइट तस्वीर का हवाला देकर तो कभी कुछ और ही बयान देकर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं और झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं.